फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इमोशनल-ड्रामा फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ एक रिक्शा चालक के आईएएस बेटे की कहानी है। तीन मिनट और 4 सेकंड के इस ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी पर आधारित है जिनका नाम गोविंद जायसवाल हैं। साल 2007 में गोविन्द का सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ और वह आईएएस अधिकारी बन सके। इस फिल्म में गोविंद जायसवाल का किरदार इमरान जाहिद निभा रहे हैं।
फिल्म में बिहार के एक छोटे-से शहर का टॉपर युवा अपने परिवार को इस गरीबी के अभिशाप से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म में इमरान जाहिद ने मुख्य किरदार को को समझने और जीवंत करने के लिए ‘गोविंद जायसवाल से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात से उन्होंने किरदार की इच्छाशक्ति को भी बखूबी जाना।
फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ एक इमोशनल-ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक रिक्शा चालक के आईएएस बेटे की कहानी है। ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत इंडिया गेट से होती है। वहीं, इसके बाद ट्रेलर में डायलॉग सुनाई देता है कि ये कब डिसाइड किया कि तुम आईएएस ऑफिसर बनोगे?