रियाद। यमन की हौती मिलीशिया ने मक्का को लक्ष्य कर बैलीस्टिक मिसाइल दागी, लेकिन सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने उसे बीच में ही रोक कर नष्ट कर दिया गया।जिससे किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंच सकी। सऊदी अरब के इस दावे की हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी कि मिसाइल मक्का को लक्ष्य करके ही दागी गयी थी। toward mecca
समाचार ऐजेंसी यूनीवार्ता के मुताबिक यह जानकारी सऊदी अरब की सरकार की ओर से आज जारी एक वक्तव्य में दी गयी है। वक्तव्य में बताया गया है कि गठबंधन की सेना ने यमन के भीतर से दागी गयी मिसाइल को मक्का से 45 किलोमीटर दूर नष्ट कर दिया और वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। दूसरी ओर इस पूरे मामले में संशय भी बना हुआ है कि मक्का को लक्ष्य बनाया गया था या नहीं।
# toward mecca