मध्यप्रदेश- कांग्रेस111 बीजेपी111 अन्य08,
राजस्थान- कांग्रेस103 बीजेपी79 अन्य17,
छत्तीसगढ़- कांग्रेस52 बीजेपी30 अन्य08,
तेलंगाना- टीआरएस90 कांग्रेस+17 अन्य11,
मिजोरम- एमएनएफ25 कांग्रेस07 अन्य2
नईदिल्ली: पांच राज्यों में विधान सभाचुनाव मतगणना में जारी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। जल्द ही नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है। तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है। तेलंगाना में टीआरएस काफी आगे निकल गई है। वहीं मिजोरम में भी एमएनएफ की सरकार बनती दिख रही है। इन चुनावों को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायन गुट्टा की सीट जीत ली है। हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस विधानसभा सीट पर सबसे पहले रिजल्ट आया है।
मिजोरम: मुख्यमंत्री ललथनहवला हारे
मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला चंपाई दक्षिण सीट से हार गए हैं, एमएनएफ के टीजे ललनुंतलुएंगा जीते