नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक कार उपलब्ध है। हालांकि अभी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है और ये कारें खूब बिक रही है। ऐसे यदि आप भी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार लेने जा रहे हें तो हम आपको बता रहे हैं 6 ऐसी कारों के बारे में जो 8 से 10 लाख रूपए तक की कीमत में उपलब्ध है। साथ ही ये कारें शानदार फीचर्स से लैस हैंऔर आकर्षक माइलेज भी देती है। top suv cars
फोर्ड ईकोस्पोर्ट
यदि आप इस दीपावली पर कॉम्पेक्ट एसयूवी कार लेने जा रहे हैं और बजट 8 लाख रूपए के आस पास है तो फोर्ड ईकोस्पोर्ट एक शानदार ऑप्शन है। इस कार में 11 वेरिएंट्स हैं जिनकी एक्स शोरूम प्राइज 6.68 लाख से शुरू होकर 9.75 लाख रूपए तक है। हाल ही में फोर्ड ने फेस्टिवल सीजन के लिए इसका सिग्नेचर ब्लैक एडिशन भी लॉन्च किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 16.5 किमी प्रतिलीटर और डीजल मॉडल का माइलेज 22.7 किमी प्रतिलीटर है। ईकोस्पोर्ट का ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन के साथ माइलेज 18.9 किमी प्रतिलीटर है।
हुंडई क्रेटा
यह कार 1.4 लीटर/1.6लीटर डीजल तथा 1.6 लीटर डीजल मॉडल में उपलब्ध है। इसमें मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वर्जन है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.75 लाख से लेकर 15.41 लाख रूपए तक हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट का 15.29 किमी प्रतिलीटर और डीजल वेरिएंट का 21.38 और 19.67 किमी प्रतिलीटर है।
महिन्द्रा नुवोस्पोर्ट
यह महिंद्रा की दूसरी ऐसी कार है जिसमें ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह 1.5 लीटर 3 सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन से है। यह दो वेरियंट एन6 और एन8 में उपलब्ध है। इन दोनों वेरियंट्स की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम पर 9 लाख और 9.76 लाख रूपए है। यह एसयूवी कार 17.45 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। top suv cars
रेनो डस्टर top suv cars
यह कार 6 स्पीड ईजी आरएएमटी कार दो ग्रेड्स आरएक्सएल और आरएक्सटी में उपलब्ध है। इसका 6 स्पीड एएमटी वेरियंट केवल 1.5 लीटर और 110 पीएस के डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। पेट्रोल, 85 पीएस वेरिएंट्स में एएमटी नहीं हैं। इस कार के सभी वेरियंट्स की एक्सशोरूम दिल्ली में कीमत 11.66 लाख से 12.86 लाख रूपए के बीच में हैं। यह कार ऑटोमेटिक वर्जन में 19.6 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
महिन्द्रा टीयूवी 300
इस कार मार्केट में बड़ी डिमांड है ऐसे यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है। यह कार बड़ी और पावरफुल है। यह कार टी6 और टी8 वेरियंट्स में उपलब्ध है। इन दोनों ही वेरियंट्स में दिल्ली एक्स शोरूम प्राइज 9.2 लाख और 9.64 लाख रूपए
# top suv cars