रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने आज यानी 30 सितंबर को 2000 रुपये के नोट बदलने का अंतिम दिन बताया है। आज के बाद से ये 2000 का नोट भी पाठ्यपुस्तकों में सामान्यज्ञान का एक सवाल बन जायेगा।
शुक्रवार को केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट कर दिया था कि 30 सितंबर तक बैंक में जमा नहीं होने वाले या नहीं बदले गए 2000 रुपये के नोट केवल कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। बताते चलें कि वर्तमान में बैंक की शाखाओं में बहुत ही कम संख्या में दो हजार रुपये नोट आ रहे हैं।
नवंबर 2016 में रिजर्व बैंक ने आईबीआई एक्ट की धारा 24(1) के तहत 2000 के नए नोट जारी किए थे। वर्ष 2018-19 में सरकार ने इन नोटों की छपाई बंद कर दी थी। आरबीआई के मुताबिक़ दो हजार रुपये के 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।
RBI ₹2000 के नोटों को वापस करने की 30 सितंबर की डेडलाइन को अक्टूबर के आखिरी तक बढ़ा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी 7% यानी 25 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट बैंकों में वापस नहीं लौटे हैं।#RBI #Business https://t.co/5ux6V0JaMa
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 30, 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसी साल 19 मई को एक आदेश में 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन को समाप्त करने का फैसला लिया था। 2000 के इन नोटों को बैंक में जमा करने अथवा इनके बदले अन्य नोट लेने के लिए 30 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया था।
आरबीआई के अनुसार पहली सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक चलन से हटाए गए 2000 रुपये के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं।
केंद्र सरकार द्वारा किये गए एलान को चार महीने से अधिक का समय बीत चुका है। वर्तमान में बैंक शाखाओं में आने वाले दो हजार के नोटों की संख्या बहुत कम हो चुकी है।