देश में तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
नयी दिल्ली 16 मार्च : देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच सक्रिय मामलों का बढ़ना जारी है और मृतकों की संख्या भी 100 से ऊपर बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 4170 से बढ़े हैं जबकि इसमें सोमवार को 8718, रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस है।
हम यह दिवस ऐसे समय में मना रहे हैं, जब देश में कोरोना के खिलाफ़ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। संक्रामक रोगों को रोकने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी तरीका है।
आइए, इस अवसर पर हम सब #VaccineAppropriateBehavior को अपनाने का संकल्प लें। pic.twitter.com/y1FQ3oSKhc
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) March 16, 2021
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 131 दर्ज की गई है। सोमवार को यह संख्या 118, रविवार को 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी।
देश में अब तक तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,492 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 14 लाख नौ हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 20,191 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,27,543 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,170 से बढ़ने से 2,23,432 हो गये हैं। इसी अवधि में 131 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर 96.64 और सक्रिय मामलों की दर 1.95 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4332 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,31,812 हो गयी है। राज्य में 10671 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,44,743 लाख पहुंच गयी है जबकि 48 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,909 हो गया है।