मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हाल ही में प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. इस मामले में हिरासत में लिए गए विनय दुबे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट के जरिये दावा किया जा रहा है कि विनय दुबे के पिता का नाम महमूद है और वह मुसलमान है, लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए हिंदू नाम रखा हुआ है.
एक विशेष विचारधारा मानने वालों का यह पुराण हत्यार है किसी को भी झूट की बुन्याद पर न केवल बदनाम किया जाये बलकि उसके परिवार को भी मुश्किलों में दाल दिया जाये
विनय दुबे ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. उसने हाल ही अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ बांद्रा रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए इकट्ठा हो गई थी.
विनय दुबे की माँ ने #मुसलमान से शादी की थी,विनय दुबे के बाप का नाम "महमूद" है!
इसका नाम विनय दुबे नाम जानबूझकर रखा गया ,जिससे कि इसे हिन्दू ब्राह्माण समझकर बहुत से हिन्दू भाई बहन गुमराह हो जाये….
ये जेहादियों का महत्वपूर्ण पैंतरा है हिन्दुत्व और देश को क्षति पहुँचाने का! pic.twitter.com/yHah1bYtWY— शिवचरन सुदर्शन यादव(Law Student) (@ShivHindu879) April 16, 2020
विनय दुबे की माँ ने #मुसलमान से शादी की थी,विनय दुबे के बाप का नाम “महमूद” है!
इसका नाम विनय दुबे नाम जानबूझकर रखा गया ,जिससे कि इसे हिन्दू ब्राह्माण समझकर बहुत से हिन्दू भाई बहन गुमराह हो जाये….
ये जेहादियों का महत्वपूर्ण पैंतरा है हिन्दुत्व और देश को क्षति पहुँचाने का!
अगर ये जानकारी गलत है तो कृपया मुझे सही जानकारी प्रदान करे मैं इसमे सुधार कर दूंगा धन्यवाद ।।
अभद्र भाषा का प्रयोग कर के अपनी संस्कार दिखाने की जरूरत नही ।— शिवचरन सुदर्शन यादव(Law Student) (@ShivHindu879) April 16, 2020
वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है. विनय दुबे के पिता का नाम जटाशंकर दुबे है. वे मुंबई में ही रिक्शा चलाते हैं.
हाल ही में जटाशंकर ने अपनी बचत में से 25000 रुपये कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि में दान किए थे. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने 10 अप्रैल को चेक देते हुए उनकी तस्वीर ट्वीट की थी. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए विनय ने लिखा: ‘मुझे मेरे पिता पर गर्व है. मेरे पिताजी ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए अपनी सेविंग्स में से कुछ राशी दान की है’.
फैक्ट चेक: क्या विनय दुबे के पिता मुसलमान हैं ? 1
कौन है विनय दुबे?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुबे ऐरोली, नवी मुंबई का रहने वाला है और खुद को समाज सेवक बताता है. उसक कारपेट ट्रेडिंग का बिजनेस भी है. दुबे सबसे पहले चर्चा में तब आया जब उसने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे को भाषण के लिए अपनी रैली में बुलाया.
फैक्ट चेक: क्या विनय दुबे के पिता मुसलमान हैं ?
विनय दुबे साल 2019 में कल्याण सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. यह चुनाव दुबे ने निर्दलीय लड़ा, लेकिन उसे शिवसेना के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
माय नेता पर विनय दुबे का प्रोफाइल मौजूद है. इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि विनय के पिता का नाम जटाशंकर दुबे है. लिहाजा सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि उसके पिता का नाम महमूद है और वह मुसलमान है, पूरी तरह गलत है.