अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित लेख लिखा गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर इस लेख में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसमें ध्रुवीकरण और विभाजनकारी मुद्दों को पीएम मोदी की जीत की असल वजह बताया गया है।
इसके साथ ही इसमें एक आपत्तिजनक तस्वीर भी प्रकाशित की गई है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी को भारत के दो टुकड़े करते दिखाया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने अकेले ही 542 लोकसभा सीटों में से 303 पर विजय हासिल की है।
"Modi has unleashed dangerous Hindu nationalist ideas. They'll only get stronger with a second term," writes Rana Ayyub https://t.co/DijHoHHG6e
— TIME (@TIME) May 24, 2019
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, टाइम मैगजीन के विवादित लेख में भोपाल से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का भी जिक्र है। लेख में साध्वी के गोडसे पर दिए बयान को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा गया है।
इससे पहले भी इस अमेरिकी पत्रिका ने अपनी कवर स्टोरी पर पीएम मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ कहा था। यह आलेख भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के दिवंगत नेता एवं कारोबारी सलमान तसीर के बेटे आतिश तसीर ने लिखा था।