नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, राजस्थान, बिहार, समेत कई राज्यों में देर रात तेज एवं धूल भरी आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
इससे पहले मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, हरियाणा देश के उत्तरी और पूर्वी इलाकों के अलावा दक्षिणी भारत के दूरदराज हिस्सों में मंगलवार को आंधी तूफान और भारी बारिश तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया है। तूफान के दौरान तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गयी है। तूफान के दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल आंधी-तूफान से प्रभावित हो सकते हैं।
उधर राजस्थान की बात करे तो पश्चिमी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ आये अंधड़ से कई स्थानों पर बारिश हुई और कहीं ओले पड़े। हालांकि किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक अंधड़ पाकिस्तान की ओर से आया और पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में प्रवेश किया। वहां से बीकानेर, संभाग के गंगानगर, बीकानेर हनुमानगढ़, चुरू होते हुए हरियाणा की ओर निकल गया। अंधड़ से इन स्थानों पर तेज हवा के साथ आकाश में धूल छा गई। इसके साथ बारिश भी हुई।
बीकानेर में करीब सात बजे आये तेज हवाओं के साथ अंधड़ से चारों ओर धूल छा गई। इससे अंधेरा छा गया। पूर्व चेतावनी मिलने की वजह से लोग पहले से सतर्क थे। हालांकि हवाओं की गति अधिक नहीं थी इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।