श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े तीन आतंकी ढेर हो गए।
इस घटना में एक जवान शहीद हो गया और कई आम नागरिक घायल हो गए हैं। इस इलाके में 3-4 और आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने ट्विटर पर बताया कि खिरम श्रीगुफवारा क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है, तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं और गोलीबारी अभी जारी है।
दुर्भाग्य से हमने जम्मू -कश्मीर पुलिस के एक साथी को इसमें खो दिया। एक अन्य ट्वीट में डीजीपी ने बताया कि मारे गए आतंकी कथित तौर पर आईएसजेके से जुड़े थे।
उन्होंने बताया कि आतंकी कथित तौर पर आईएसजेके से जुड़े थे । एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में श्रीगुफवारा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी चल रही है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के निकट युवाओं ने सुरक्षा बलों पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद झड़पें शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया, इसमें एक पुलिसकर्मी समेत कई आम नागरिक घायल हुए हैं।
एनकाउंटर के चलते श्रीनगर और अनंतनाग में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। राज्य में सीजफायर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन कर रहे हैं।