27 मार्च का दिन दुनियाभर में रंगमंच से जुड़े सभी कलाकारों सर्मपित है। आज का दिन विश्व रंगमंच दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार वर्ल्ड थिएटर डे की थीम है- “थिएटर एंड कल्चर ऑफ पीस।”
विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन 61 सालों से किया जा रहा है। विश्व रंगमंच दिवस को आयोजित करने का उद्देश्य रंगमंच के बारे में और इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
विश्व रंगमंच दिवस यानी कि वर्ल्ड थिएटर डे को पहली बार 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट ने मनाया था। इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समुदाय और इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया जाता है। इस अवसर पर अलग-अलग तरह के कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
World Theatre Day 2023: अंतरराष्ट्रीय रंगमंच समुदाय और आईटीआई सेंटर हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस या वर्ल्ड थिएटर डे मनाते हैं…#WorldTheatreDay2023https://t.co/uaYshiz4vu
— AajTak (@aajtak) March 27, 2023
हर वर्ष की तरह इस बार भी वर्ल्ड थिएटर डे की थीम रखी गई है। इस वर्ष की थीम है- “थिएटर एंड कल्चर ऑफ पीस।”
1962 में जीन कोक्ट्यू ने विश्व रंगमंच दिवस का पहला संदेश देते हुए पहला नाटक एथेंस में एक्रोप्लिस में स्थित थिएटर ऑफ डायोनिसस में आयोजित किया गया था। बताया जाता है कि यह नाटक पांचवीं शताब्दी का है।