बीकानेर,:: राजस्थान के बीकानेर में कोटगेट थानांतर्गत सौ वर्ष पुराने एक कृष्ण मंदिर से भगवान के तीर, धनुष, मुकुट समेत कई सामान चोर पार कर गए।
मंदिर से जुड़े बैंक अधिकारी श्रवण व्यास ने बताया कि करीब आधा किलो चांदी से बना तो भगवान का आसन ही था, जिसे भी चोर ले गए। इसके अलावा आधा किलो से अधिक चांदी के अन्य आभूषण व बर्तन थे। सीताजी एवं राधाजी के गले में पहने हुए आभूषण सोने के थे, जिनका वजन अभी पता नहीं है।
उन्होंने बताया कि डेढ़ से दो लाख रुपए कीमत के आभूषण चोर ले गए हैं। दरअसल, यह मंदिर कोटगेट से कुछ ही फलांग दूरी पर है। कोटगेट पर पुलिस चौकी स्थापित है, जहां दिनभर पुलिस के जवान रहते हैं। रात में भी पुलिस की गाडिय़ां यहीं पर खड़ी रहती है।
दीपक ने इस संबंध में कोटगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।