भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर ये ख़िताब अपने नाम किया। टीम ने टूर्नामेंट के सभी मैच जीते। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी आईपीएल 2022 में भी खेलते नजर आएंगे।
यश ढुल
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ढुल को दिल्ली ने 50 लाख रुपए में खरीदा है। ढुल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। साथ ही उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में भी जगह मिली है।
राज बावा
राज बावा को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट करने वाले बावा फाइनल के हीरो थे। बावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और भारतीय क्रिकेट में अभी ऐसे खिलाड़ी की काफी मांग है।
राजवर्धन हंगरगेकर
राजवर्धन हंगरगेकर अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज थे। उन्होंने उन्हें 1.5 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। हंगरेकर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लिए थे। इन्होने आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 5 छक्कों की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
अनीश्वर गौतम
कर्नाटक के अनीश्वर गौतम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपए में खरीदा। अनीश्वर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
विक्की ओस्तवाल
बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। विक्की टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाजों में हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए भारत के पहले ही मैच में 5 विकेट लिए थे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें 3 विकेट मिले थे। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।