इजरायल और गाजा के बीच जारी युद्ध में मृतक फिलीस्तीनियों की संख्या 13 हजार से अधिक हो चुकी है। ख़बरों के मुताबिक़ इनमे 5,500 बच्चे तथा 3,500 महिलाएं भी शामिल हैं। इन हालात पर अमरीकी राष्ट्रपति ने शांति के लिए कोशिश किये जाने के साथ गाजा और वेस्ट बैंक पर एक ही शासन व्यवस्था कायम किये जाने की बात भी कही है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक इस युद्ध के दौरान गाजा में लापता लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। अब ये आंकड़ा 6,000 से अधिक हो गया है। लापता लोगों में भी बड़ी संख्या बच्चों की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन लापता लोगों में 4,000 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। अनुमान के मुताबिक़ ये लापता लोग इजरायली हमलों से नष्ट होने वाली इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं।
07 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष के बाद से गाजा पट्टी में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 13 हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास को लेकर अपने एक बयान में कहा है कि फिलिस्तीनी अथॉरिटी को वेस्ट बैंक और गाजा पर शासन करना चाहिए और गाजा पर किसी तरह का कब्जा दोबारा नहीं होना चाहिए।
गाजा में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 13 हजार के पार, इनमें 5,500 बच्चे और 3,500 महिलाएं शामिल।#IsraelHamasWar https://t.co/o8E3NpAG5c
— Navjivan (@navjivanindia) November 20, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा है कि वह शांति के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गाजा और वेस्ट बैंक पर एक ही शासन व्यवस्था स्थापित किये जाने की भी बात कही।
गाजा से फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापित करने का विरोध करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने फिलिस्तीनी अथॉरिटी को फिर से एकजुट होने की बात कही, जिससे दो राष्ट्र समाधान की दिशा में काम किया जा सके।
जो बाइडेन का बड़ा बयान; कहा- "गाजा पर दोबारा नहीं होना चाहिए कब्जा"#JoeBiden #IsraelPalestineConflict
https://t.co/9oRTsRlznw— Salaam TV (@salaamtvnews) November 19, 2023
इस बीच इजरायल और हमास के बीच जंग में इजरायल की तरफ से गाजा पर लगातार बमबारी जारी है। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय से मिलने वाली जानकारी में, मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने बताया कि मृतकों में 5,500 बच्चे और 3,500 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 30 हज़ार से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर दी गई।