गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स संस्था अनोखे रिकॉर्ड्स को अपनी लिस्ट में जगह देने के साथ दुनिया के दिलचस्प मामलों को सामने लाने का काम करती है।
इस बार भी एक शादी को लेकर अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इस शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
विदेशी मीडिया के मुताबिक, ब्राजील के छोटे कद के पुरुष पाउलो गेब्रियल दा सिल्वा बैरोस और छोटी महिला कटुसिया लाई होशिनो ने आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे छोटे शादीशुदा जोड़े का रिकॉर्ड बनाया है।
रिपोर्ट्स से मिलने वाली जानकारी से पता चला है कि दूल्हे की उम्र 31 साल है जबकि दुल्हन की उम्र 28 साल है। इन दोनों की पहली मुलाक़ा 2006 में हुई थी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस शादीशुदा जोड़े की कुल लंबाई 71.42 इंच, जिसमे लड़के की लंबाई 35.54 इंच और लड़की की लंबाई 35.88 इंच है।
सोशल मीडिया साइट पर अपनी शादी के बारे में पाउलो कहते हैं- “हम भले ही छोटे हों, लेकिन हमारे दिल बड़े हैं और एक-दूसरे के साथ-साथ हमारे जीवन में सभी के लिए बहुत प्यार है। हमारा जीवन चुनौतियों से रहित नहीं है, लेकिन हम बहुत खुश हैं कि हम इन चुनौतियों का सामना एक साथ कर सकते हैं।”
जहाँ एक ओर इस शादी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब दिलचस्पी ले रहे हैं वहीँ इस जोड़े को दुनियाभर से ढेरों-ढेर शुभकामनाएं भी भेजी जा रही हैं।