अल्बानियाई मूल की ब्रिटिश गायिका दुआ लीपा का कहना है कि गाजा में जारी मानवीय संकट के लिए दुनिया भर से उठाई जा रही आवाजें पर्याप्त नहीं हैं।
हाल ही में मशहूर मैगजीन रोलिंग स्टोन को दिए इंटरव्यू में गायिका ने कहा कि एक ऐसे ही युद्ध के कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा और उनके पिता लंदन में बस गए।
उन्होंने कहा कि वह समझ सकती हैं कि अपना घर छोड़ना कितना मुश्किल होता है, कोई भी अपना घर खुशी से नहीं छोड़ना चाहता।
दुआ लीपा ने गाजा में चल रहे युद्ध को रोकने की मांग करते हुए कहा कि कई निर्दोष फिलिस्तीनियों की जान चली गई है, अब यह मानवीय संकट खत्म होना चाहिए।
Dua Lipa speaks out on Israel-Hamas war, says ceasefire in Gaza 'has to happen' https://t.co/wNdY2w3h8W via @USATODAY
— FoggyBottomGal ™️ (@foggybottomgal) January 18, 2024
आगे वह कहती हैं कि दुनिया के बहुत कम नेता इस मानवीय संकट पर पीड़ितों के साथ खड़े हैं, जिससे संकट बढ़ता जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले साल 7 अक्टूबर में हमास ने इज़राइल के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,500 इज़राइली मारे गए थे, जबकि 250 को बंधक बना लिया गया था और वापस गाजा लाया गया था।
जवाब में 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली बमबारी में शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 24 हजार 200 से ज्यादा हो गई है, जबकि 61 से ज्यादा घायल हैं। शहीद और घायलों में आधे से ज़्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।
उधर, इजरायली प्रधानमंत्री ने गाजा युद्ध 2025 तक जारी रहने की संभावना जताते हुए कहा है कि हमास के पूरी तरह खत्म होने तक युद्ध जारी रहेगा।