ऐसे तो बॉलीवुड में होली के नाम पर गानों की लम्बी सूची है मगर सिकंदर का यह गाना इन रंगों में और चटकीला एहसास दिलाता नज़र आ रहा है। सलमान खान इस गाने के साथ अपने फैंस के लिए होली स्पेशल गिफ्ट लेकर आए हैं। जिसका टाइटल है- ‘बम बम भोले’।
सलमान खान की सिकंदर वैसे तो इस महीने के अंत में ईद के मौके पर आ रही है मगर से फिल्म से ‘बम बम भोले’ गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में समलान के अलावा रश्मिका और काजल अग्रवाल होली के रंग में रंगों में सराबोर नज़र आ रही हैं।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का यह गाना रिलीज करने का वादा मेकर्स ने किया था सो आज यह जनता की अदालत में है। गाने में सलमान खान और रश्मिका के साथ ही काजल अग्रवाल जमकर होली का रंग उड़ाते नज़र आ रहे हैं। रंग और गुलाल के साथ गाने की धूम मचाती बीट इसे होली के मौके पर और जानदार बनाती है।
शान और देव नेगी के गाये इस गीत को कंपोज किया है प्रीतम ने। गाने को लेकर उत्साहित फैंस की खुशी का अंदाजा इसके कमेंट सेक्शन से हो जाता है। जिसे देख कर लगता है कि चाहने वालों के बीच गाना छा गया है।
गौरतलब है कि सलमान खान सिकंदर का टीजर पिछले दिनों रिलीज कर चुके हैं, जिसके एक्शन और डायलॉग को दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी अहम किरदारों में हैं।