नयी दिल्ली 16 जून : देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की दर घटकर पौने तीन फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से बुधवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 66,768 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 96 लाख 99 हजार 067 हो गया। इस दौरान एक लाख 02 हजार 230 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 84 लाख 82 हजार 921 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
सक्रिय मामले 42 हजार 897 और कम होकर आठ लाख 22 हजार 535 रह गये हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घट कर 2.76 फीसदी रह गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2,321 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 81 हजार 923 हो गयी है।
देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 95.90 फीसदी हो गई है
और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।
महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामले 1,700 की कमी के साथ 1,36,661 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 10,567 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,79,746 हो गयी है जबकि 1,236 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,15,390 हो गयी है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2,562 और घट कर 1,09,799 पहुंच गयी है तथा 15,689 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 26,39,593 हो गयी। इसी अवधि में 147 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,656 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सक्रिय मामले 10,716 और घटकर अब 1,51,566 पहुंच गये हैं। वहीं 17,913 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 25,99,472 हो गयी है। इसी अवधि में 148 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 33,296 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 329 और घट कर 2,749 पहुंच गये हैं। यहां 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,876 पर पहुंच गया जबकि 14,04,085 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।