ढाका, 15 दिसंबर : बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से 40 , जो पिछले तीन महीनों में एक दिन में सर्वाधिक संख्या हैं। इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 7,129 तक पहुंच गयी है।
बंगलादेश में अभी तक काराेना से 4,94,209 लोग संक्रमित हो चुके है और इससे ठीक होने वालों की संख्या 4,26,729 हो गयी है, जबकि 7129 लोग काल के गाल में समा गये है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 60,351 हैं।
बंगलादेश में कोरोना संक्रमित होने का सबसे पहला मामला आठ मार्च को सामने आया। इसके बाद देश में इस वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता चला गया। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसम्बर में हुई थी।
वर्ल्डोमीटर के अनुसार शनिवार तक पूरे विश्व में 7,32,70,606 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है और इस महामारी से 16,30,029 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दुनिया में इस महामारी के संक्रमण से 5,14,13,632 निजात पा चुके हैं।