अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय आपराध न्यायालय पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों में आईसीसी अधिकारियों के अमरीका में प्रवेश पर रोक शामिल है।
ख़बरों के मुताबिक़, अमरीका द्वारा की गई कार्यवाई गाजा में इजरायल के युद्ध अपराध की जांच के चलते की गई है। दरअसल अमरीका के प्रमुख सहयोगी इजरायल पर गाजा में नरसंहार के गंभीर आरोप लगे हैं।
आईसीसी बीते वर्ष इजरायली नेताओं के गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है जबकि ट्रंप आईसीसी की कार्रवाई को खतरनाक मिसाल बताते हुए बैन का ऐलान कर रहे हैं।
आईसीसी यानी अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने सभी 125 सदस्य देशों से अमरीकी प्रतिबंधों के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया है। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की निंदा की है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधों के जवाब में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने अपने सभी 125 सदस्य देशों से दुनिया भर में न्याय और मौलिक मानवाधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है।
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने न्याय प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है तथा कहा है कि वह अपने कर्मचारियों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू तथा अन्य के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके जवाब में दूसरी बार सत्ता में आए अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर ही प्रतिबंध लगा दिए थे।