चंद्रयान-3 की लैडिंग का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी नज़र आया और ये हरे निशान के साथ बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स में आई 213.27 अंकों की बढ़त ने इसे 0.33 फीसद की तरक़्क़ी दी। इस मज़बूती के साथ बाज़ार 65,433.30 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 0.25 फीसद की बढ़त लेते हुए 47.55 पर पहुंचा। इस मज़बूती ने निफ्टी को 19,444.00 के स्तर पर पहुंचाया।
बुधवार को एचएएल के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि अदाणी पावर के शेयरों में करीब 6.65 फीसद की गिरावट देखने को मिली।
Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में हरे निशान पर शुरुआत; सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा, निफ्टी 19400 के पार#ShareMarket #Sensex #NIFTY #StockMarket #OpeningBellhttps://t.co/bhD1vs43Kx
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 23, 2023
श्रीराम प्रॉपर्टीज़ कंपनी ने चेन्नई में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 206 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसके नतीजे में श्रीराम प्रॉपर्टीज़ का स्टॉक 8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कम्पनी के इस निवेश में ASK PROPERTY FUND भी शामिल है।
शेयर बाजार : निफ्टी मिडकैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चंद्रयान-3 की लैंडिंग से पहले स्पेस स्टॉक्स दौड़े#ShareMarket #StockMarket #Nifty #NiftyBank #Sensex https://t.co/h9fdg0nfWL
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) August 23, 2023
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली। बुधवार को शेयर बाजार की तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। एनएसई पर निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि FMCG, फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
बीते दिन यानी 22 अगस्त को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार का नज़ारा था। सेंसेक्स 3 अंक की बढ़त के साथ 65,220 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी में भी 2 अंको की बढ़त देखने को मिली और यह 19,396 के स्तर पर बंद हुआ था।