जवान की रिलीज का चौथा दिन फिल्म को 300 करोड़ क्लब के करीब ले आया। शाहरुख खान स्टारर जवान के चाहने वालों ने रविवार को भरपूर जोश दिखाया और फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की।
एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान और नयनतारा की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड कमाई कर रही है। इसके कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड तहलका मचा दिया है।
रविवार को सभी भाषाओं में फिल्म का कलेक्शन 81 करोड़ रुपये रहा। आइए जानते हैं कि ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को हिंदी भाषा में कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
सिनेमाघरों में ‘जवान’ के हर शो हाउसफुल जा रहे हैं। ‘जवान’ ने जो इतिहास रचा है उसने किंग खान की पिछली रिलीज पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने भारत में 75 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसमें से 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु वर्जन से कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 53.23 करोड़ जबकि शनिवार को 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया।
*#Jawan India Net Collection
Day 4: 80.1 Cr
Total: 286.16 Cr
India Gross: 343.8 Cr
Details: https://t.co/9ybg9fEgrQ*— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 11, 2023
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन 81 करोड़ का कलेक्शन किया जिसमें हिंदी भाषा से फिल्म ने 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 287 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ के 500 करोड़ के रिकॉर्ड को एक सप्ताह में तोड़ सकती है।