घर और अपना शहर ही पसंद करना, दूसरे शहर का पसंद नहीं आना जैसी मनोदशा को होम सिकनेस कहा जाता है. इंसान के अलावा जानवर भी इसका शिकार हो सकते हैं.
ऐसा ही दिलचस्प मामला चीन के मंगोलिया में सामने आया, जहां एक ऊंट पुराने मालिक के पास वापस जाने के लिए 7 दिन तक सड़क और रेगिस्तान को नापने के बाद करीब 100 किलोमीटर सफर तय करके पुराने मालिक के पास पहुंच गया.
मुश्किल सफर में उसे कई मुश्किलें आईं.जब ये बेजुबान और वफादार ऊंट अपनी मंजिल पर पहुंचा तो उसके शरीर पर घाव के निशान थे,और वो काफी थका हुआ था. पुराने जानवर को वापस देख उस किसान की आंख भर आई, जो इसे बेंच चुका था.