कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा। भारत ने 22 गोल्ड मेडल, 15 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल बटोरे। इस तरह भारत के खाते में कुल 61 मेडल आये।
कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया जिसमे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
बर्मिंघम में अब तक का सबसे बड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स हुआ। जिसके समापन का एलान प्रिंस एडवर्ड ने आधिकारिक रूप से किया। इस दौरान 11 दिन तक चले खेलों में सबसे ज्यादा इवेंट्स में 5000 से भी अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
अलेक्जेंडर स्टेडियम बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन भव्य समारोह के साथ हो गया। समापन में सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स का झंडा अगले मेजबान विक्टोरिया के गवर्नर को सौंप दिया गया। 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होगी।
2026 का कॉमनवेल्थ गेम्स पहला मल्टीसिटी गेम होगा। इसका आयोजन चार शहरों जिलॉन्ग, बैलेरैट, बेंडिगो और जिप्सलैंड में संपन्न होगा।
समापन समारोह में बॉक्सर निखत जरीन और टेबल टेनिस खिलाडी शरत कमल भारत के ध्वजवाहक रहे। ओपनिंग समारोह में भारत के ध्वजवाहक की भूमिका में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स का झंडा सोमवार को अगले मेजबान के हवाले कर दिया गया है। 2026 का कॉमनवेल्थ गेम्स पहला मल्टीसिटी गेम होगा। इसका आयोजन चार शहरों जिलॉन्ग, बैलेरैट, बेंडिगो और जिप्सलैंड में संपन्न होगा।