पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आत्मघाती हमलावरों ने क्रिश्चियन कालोनी में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में चार आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद क्रिश्चियन कालोनी को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
पेशावर के वरसक डैम इलाके की क्रिश्चियन कालोनी में शुक्रवार सुबह ही आतंकियों ने धावा बोला। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 6 बजे यहां फायरिंग शुरू हुई। यह इलाका अफगान सीमा से लगा हुआ है। पुलिस ने दो हेलिकॉप्टर्स की भी मदद ली। पेशावर के सभी अस्पतालों में इस बीच इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है।