नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की तरफ गूगल ने हाथ बढ़ाया है। इंटरनेट कंपनी गूगल एक एयरटेल में अरब डॉलर का निवेश करेगी। इस निवेश में इक्विटी निवेश के साथ-साथ संभावित वाणिज्यिक समझौतों के लिए एक कोष शामिल है।
BREAKING: Google will invest up to $1 billion in India’s Bharti Airtel as it pushes deeper into the world’s second-largest wireless market https://t.co/WP2bbeB6cv pic.twitter.com/P6QGTe4Nf7
— Bloomberg (@business) January 28, 2022
कम्पनी के बीच होने वाले समझौतों को अगले पांच वर्षों के दौरान पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों पर मंजूरी दी जाएगी।गूगल का यह निवेश गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के हिस्से के तौर पर किया जा रहा है। एक बयान में एयरटेल ने बताया – ‘‘इसमें, 70 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा।’’ इसमें ये भी जानकारी दी गई है कि कुल निवेश में से 30 करोड़ डॉलर की राशि वाणिज्यिक समझौतों के क्रियान्वयन के लिए होगी।