तेहरान के निकट दुर्घटना का शिकार होने वाले युक्रेन के यात्री विमान के सभी 167 यात्री और 9 कर्मी दल के सदस्य मारे गये हैं।ईरानी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन इंटरनेश्नल का एक बोइंग 737-800 विमान, इमाम खुमैनी इन्टरनेशन्ल हवाई अड्डे से 6ः12 पर उड़ान भरने के बाद 6ः 18 पर दुर्घटना का शिकार हो गया। यह दुर्घटना तेहरान प्रान्त के ” सबाशहर” क्षेत्र में हुई। यह विमान तेहरान से युक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था।
विमानन अधिकारियों ने बताया है कि मलबा एकत्रित किया जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ हो गयी है। विमान के अधिकांश यात्री, ईरानी थे जबकि कुछ का संबंध अन्य देशों से था।
विमानन अधिकारियों ने सऊदी अरब से संबंधित मीडिया रिपोर्ट को निराधार बताया है जिसमें दुर्घटना की वजह, मिसाइल बताया गया है। विमानन अधिकारियों ने कहा कि यह विमान, ईरान द्वारा इराक़ में अमरीकी छावनी पर मिसाइल हमले के पांच घंटे बाद दुर्घटना का शिकार हुआ है।