मुम्बई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। टीम वही रखी गई है जो बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए चुनी गई थी। Team
मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिल पाई है। वे अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं।
वहीं अमित मिश्रा और रोहित शर्मा भी चोट के चलते टीम चयन के लिए अनुपलब्ध रहे।
अमित मिश्रा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए चुना गया था लेकिन चोट के चलते वे बाहर हो गए तो चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को जगह दी गई।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 23 फरवरी से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 23-27 फरवरी तक पुणे में खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में 4-8 मार्च, रांची में तीसरा टेस्ट 16-20 मार्च और चौथा व आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 25-29 मार्च तक खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने एक दिन पहले यानि 13 फरवरी को ही बांग्लादेश को हराकर लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीती थी। यह लगातार 19वां मुकाबला था जिसमें टीम इंडिया अजेय रही। भारत आखिरी बार साल 2015 में श्रीलंका से टेस्ट हारा था। इसके बाद से उसने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है।
टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली(कप्तान), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पंड्या, करुण नैयर, जयंत यादव, मुरली विजय, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, कुलदीप यादव,अभिनव मुकुंद, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार।