टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में मैच खेलेगी। इन मैचों के लिए खिलाड़ियों का एलान कर दिया गया है।
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सिरीज़ खेलने वाली है। इस टी20 श्रंखला का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। इस सिरीज़ के लिए मयंक यादव और शिवम दुबे चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो सके हैं। वहीँ रियान पराग भी दाहिने कंधे की चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सिरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। कुलदीप यादव का भी इस टीम में चयन नहीं हो सका है। उन्हें कमर की चोट के कारण बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेफर किया गया है।
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी साझा की है। इस जानकारी के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी20 सिरीज़ की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी का ज़िम्मा उठाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा निभा रहे हैं। अन्य खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर को लिया गया है। जबकि रिजर्व के तौर पर मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद टीम का हिस्सा हैं।
वहीँ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। विकेट कीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है।