टाटा समूह की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में फैसला लिया गया कि दस हजार करोड़ रुपये का डिबेंचर लाया जाएगा। मुंबई के बिड़ला मातोश्री सभागार में हुयी बैठक में इसके अलावा भी टाटा समूह ने कई फैसले लिये।
इसमें समूह के चेयरमैन सायरस पी. मिस्त्री के कार्यकाल में बढ़ोतरी पर भी फैसला लिया गया। 47 वर्षीय सायरस मिस्त्री मई 2012 में समूह के चेयरमैन पद पर नामित हुए थे। दिसंबर 2012 से चार वर्षों के लिए उन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी। सायरस मिस्त्री का कार्यकाल इसी वर्ष पूरा हो रहा है। ऐसे में उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला लिया।
सायरस मिस्त्री टाटा समूह की टाटा संस लिमिटेड और टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड समेत सत्रह कंपनियों में निदेशक और कार्यकारिणी सदस्य हैं। एजीएम में टाटा समूह दस हजार करोड़ रुपये का डिबेंचर लाने पर भी फैसला किया गया। यह डिबेंचर कितने वर्षों का होगा? तय समय के बाद डिबेंचर पर शेयरधारकों को क्या लाभ होगा? इसकी भी घोषणा एजीएम में की गयी।