गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता अगले सप्ताह काहिरा में फिर से शुरू होगी। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि किसी भी पक्ष को गाजा युद्धविराम समझौते तक पहुंचने के प्रयासों को कमजोर नहीं करना चाहिए।
कतर वार्ता पर अमरीका, कतर और मिस्र के संयुक्त बयान में कहा गया है कि वाशिंगटन ने युद्धविराम को लेकर नए प्रस्ताव पेश किए हैं, जिन पर विचार-विमर्श जारी रहेगा।
बयान के मुताबिक, अमरीका ने संघर्ष विराम को लेकर नया प्रस्ताव पेश किया, अमरीकी प्रस्ताव पिछले सप्ताह के दौरान बनी सहमति के बिंदुओं पर आधारित था।
बयान में कहा गया है कि वार्ताकार अमरीकी प्रस्तावों पर परामर्श करना जारी रखेंगे, जीवन बचाने, गाजा के लोगों को राहत देने और क्षेत्रीय तनाव को कम करने का एक रास्ता तय किया गया है।
हमास का कहना है कि इजराइल ने पिछली बातचीत में बनी सहमति का पालन नहीं किया है, वह इजरायल की शर्तें नहीं मानेगा और फैसला 27 मई के अमरीकी प्रस्ताव पर होना चाहिए।
गाजा युद्धविराम समझौते पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि किसी भी पक्ष को गाजा युद्धविराम समझौते तक पहुंचने के प्रयासों को कमजोर नहीं करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि वह इजरायल को अमरीकी समर्थन का आश्वासन देने के लिए अमरीकी विदेश मंत्री को इजरायल भेजेंगे ताकि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते पर प्रगति हो सके।
वार्ता में अमरीका, मिस्र, कतर और इजराइल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जबकि हमास इस वार्ता में शामिल नहीं हुआ लेकिन उसे सम्बंधित जानकारी दी गयी।
हमास का कहना है कि इजराइल से पिछली बातचीत में जो सहमति बनी थी, उसका पालन नहीं किया। हमास कह चुका है कि वह इजरायल की शर्तें नहीं मानेगा और फैसला 27 मई के अमरीकी प्रस्ताव पर होना चाहिए।
अक्तूबर से जारी लड़ाई पर सीज फायर के लिए अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। इसी के तहत बैठक में अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि बैठक में कतर, मिस्र, अमरीका के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बातचीत उस अमरीकी प्रस्ताव पर हो रही है जिसमें इजराइली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की बात कही गई है।
इस बीच दस महीने से जारी युद्ध में 40 हज़ार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है जिनमे बड़ी संख्या में महिलाऐं और बच्चे शामिल हैं।