कोरोना संकट के बीच विवादों में आए तबलीगी जमात के कथित रूप से फरार चल रहे प्रमुख अमीर मौलाना साद कांधलवी दिल्ली के ओखला इलाके के जाकिर नगर में किसी करीबी के घर में ‘होम क्वारंटाइन’ हैं।
यह मकान उनके एक करीबी रिश्तेदार का बताया जा रहा है। इस बीच खबर है कि मौलाना साद ने संदेश भेजवाया है कि पुलिस जब चाहे या पुलिस को जब जरुरत महसूस हो, वह क्राइम ब्रांच से मिल लेंगे। हालांकि मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से मरकज मुख्यालय में ही मिलने की इच्छा जाहिर की है, क्योंकि जांच से संबंधित तमाम कागजात और मौलाना के सिपहसालार जमात मुख्यालय में एक ही जगह पर मिल जाएंगे।
इस बीच शुक्रवार को मौलाना साद के दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में होम क्वारंटाइन होने की खबर आने पर दिल्ली सरकार ने पूरे इलाके को बफर जोन घोषित कर इलाके की कुछ गलियों को सील कर दिया है।
साउथ-ईस्ट दिल्ली की डीएम की ओर से जारी आदेश के तहत जाकिर नगर की गली नंबर 18 से लेकर 22 तक को सील कर दिया गय़ा है और आसपास के इलाके को भी बफर जोन घोषित कर निगरानी की जा रही है। जाकिर नगर से न्यू फ्रेंड्स कॉलनी होकर बाहर निकलने वाले रास्ते को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है।
पुलिस से मरकज में मिलना चाहता है तबलीगी जमात का मुखिया, जाकिर नगर में होने की सूचना पर पूरा इलाका बफर जोन घोषित
बता दें कि मौलाना साद की ओर से गुरुवार को उनके बेटे सईद ने अपराध शाखा के अधिकारियों से मुलाकात कर यह बातें रखी थीं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम के कुछ सदस्यों और मौलाना साद के बेहद करीबियों के मुताबिक, मौलाना साद अमूमन रिश्तेदारियों में आने-जाने से परहेज करते हैं।
दिल्ली में सिवाय मरकज मुख्यालय के उनके रहने का अपना कोई और निजी ठिकाना कोई दूसरा नहीं है। चूंकि इस वक्त कोरोना की समस्या है। कई तबलीगी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसीलिए मौलाना साद ने भी खुद को मजबूरी में दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में अपने एक करीबी के घर में होम क्वारंटाइन किया हुआ है।