मुंबई, 24 जुलाई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लर’ में डबल रोल निभाती नजर आयेंगी।
तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग नैनीताल में शुरू कर दी है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में तापसी पन्नू डलब रोल में नजर आएंगी।
‘ब्लर’ के साथ तापसी अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स की शुरूआत कर रही हैं। ‘ब्लर’ निर्देशक गुइलम मोरालेस की सस्पेंस थ्रिलर स्पेनिश फिल्म ‘जूलियाज आईज’ की रीमेक है। फिल्म ब्लर का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं। गुलशन देवैया इस फिल्म में तापसी के अपोजिट नजर आने वाले हैं।