लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नि को यूपी पुलिस ने सुरक्षा दे दी है। राजधानी की लखनऊ पुलिस से दयाशंकर सिंह की पत्नी ने बीएसपी प्रमुख सहित कई बड़े नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए सुरक्षा की मांग की थी। अब इस पर लखनऊ के आईजी सतीश गणेश ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि स्वाति के परिवार को तत्काल उनकी सुविधा के मुताबिक सुरक्षा दें। स्वाति ने बीएसपी के नेताओं पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी।
अभद्र भाषा’ पर भाजपा-बसपा में सियासत ने तेजी पकड़ ली है। जहां बीजेपी बीएसपी के खिलाफ सड़कों पर हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन कर रही है। बीएसपी नेताओं ने सरकार को 36 घंटे की मौहलत देते हुए कहा है कि अगर दयाशंकर की गिरफ्तारी नही होती तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगी। तो दूसरी तरफ़ बीजेपी ने भी बेटी के सम्मान में बीएसपी नेताओं के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बसपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दयाशंकर के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए थे. इस प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर की पत्नी और बेटी को भी गाली दी गई।
इस बारे में स्वाति ने बताया था कि उनका उनके पति दयाशंकर से कोई संपर्क नहीं हुआ है. बसपा के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के दौरान मेरे पति दयाशंकर के साथ मेरे और मेरी बेटी के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसका जवाब कौन देगा। आज मेरे और मेरी बेटी के साथ कोई नहीं खड़ा है, क्या मैं महिला नहीं हूं?