अपनीनेटरी सुष्मिता सेन पिछले दिनों अपने हार्ट अटैक के लेकर काफी चर्चा में रहीं। बैक तो नार्मल की तर्ज़ पर आते हुए उन्होने ‘ताली’ की डबिंग शुरू कर दी थी। अब खबर आ रही है कि इस वेब सीरीज की डबिंग पूरी हो गई है।
सुष्मिता ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके दी है। पिछले दिनों सुष्मिता सेन के डबिंग स्टूडियो के बाहर देखे जाने के बाद से ही खबरे आ रही थीं कि अभिनेत्री ने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘ताली’ की डबिंग शुरू कर दी है।
Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने पूरी की 'ताली' की डबिंग, स्टूडियो से तस्वीर साझा कर टीम का जाताया आभार#SushmitaSen #Taali #TaaliDubbinghttps://t.co/VSe3dhOOvh
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 29, 2023
अब खुद सुष्मिता ने इन सभी खबरों को सही साबित कर दिया है। हाल ही में सुउन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डबिंग स्टूडियो से एक तस्वीर साझा करते हुए फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने ‘ताली’ की डबिंग पूरी कर ली है। इस तस्वीर में सुष्मिता के साथ बाकी टीम भी नजर आ रही है।