टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। इस फिल्म को वहां दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल द्वारा अपने वर्ल्ड प्रीमियर गाला प्रेजेंटेशन स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 49वें संस्करण में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया। फिल्म को उसके मानवीय भावना के चित्रण के लिए विशेष रूप से सराहना मिली। ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्म का हाल में ही ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।
निर्देशक रीमा कागती द्वारा निर्देशित और वरुण ग्रोवर द्वारा लिखी गई ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ छोटे शहर की एक कहानी बयान करती है। इस फिल्म का निर्माण अमेजन एमजीएम स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन के अंतर्गत किया गया है।
दिल को छू लेने वाली ये कहानी छोटे शहर में बड़ा सपना देखने वालों की कहानी है। इस फिल्म में भारत के मालेगांव के जीवन से जुड़ी संस्कृति और ख्वाबों को दिखाया गया है। ये फिल्म ऐसे जुनूनी निर्माताओं के एक ग्रुप का जज़्बा है जो अपने शहर में पैरोडी फिल्में बनाने की चाहत लिए निकल पड़ते हैं।
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ के कलाकार और निर्माता टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सम्मिलित हुए। इनमें निर्माता जोया अख्तर, निर्देशक रीमा कागती, लेखक वरुण ग्रोवर सहित फिल्म के कलाकार आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह, मंजरी पुपला, अनुज दुहान, साकिब अयूब और नासिर शेख आदि शामिल हैं।
भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होगी। फिल्म का अगला प्रदर्शन 10 अक्तूबर को भी बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। अमरीका में भी यह फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होगी।