आज़ादी के जश्न के साथ ‘स्त्री 2’ की बेहतरीन एडवांस बुकिंग ने सिनेमा की दुनिया में ज़बरदस्त उम्मीद जगाई हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग पिछले कई दिनों से टिकट विंडो की वीरानी को दूर करती नज़र आ रही है।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ की मंगलवार दोपहर तक 2.57 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अभी तक इस फिल्म ने 7.84 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है।
एडवांस बुकिंग की रफ़तार से अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज से पहले ‘स्त्री 2’ दस करोड़ के आस-पास की कमाई कर लेगी।
‘स्त्री 2’ कल यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जबकि 14 अगस्त की शाम को भी चुनिंदा सिनेमाघरों में फिल्म के कुछ पेड-प्रीव्यू शोज दिखाए जाएंगे।
फिल्म के सीक्वल के साथ श्रद्धा, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी वापसी कर रहे हैं।
कहानी एक छोटे शहर के इर्द-गिर्द घूमती है जहां एक खतरनाक भूत रहता है और फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी भी है।
‘स्त्री 2’ का टीजर इसी साल जून में रिलीज हुआ था, वहीं फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी स्पेशल एंट्री करेंगे। फिल्म का निर्माण दिनेश विजयन और जियो स्टूडियोज ने किया है।
बताते चलें कि ‘स्त्री 2’ के साथ ही अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम-शरवरी वाघ की ‘वेदा’ भी रिलीज हो रही है।