आज फ़रवरी को फरवरी बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दिन का सबसे ज़्यादा असर शेयर मार्किट पर नज़र आता है। बजट वाले दिन निवेशकों की नज़रें शेयर बाजार के सूचकांक पर होती हैं। किस पर किसे निवेश करना चाहिए इसपर मंथन चल रहा होता है।
भारतीय शेयर बाजार पिछले दिन हरे निशान पर बंद हुआ था। देखने में आया है की एक लम्बे अरसे से शेयर बाजार सुस्त और गिरा हुआ था मगर बजट पूर्व इसमें कुछ तेज़ी देखने को मिली है। बजट से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार संभला है और शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
Budget Day Share Market: बजट के दिन कैसी रहती है बाजार की चाल? जानें मोदीराज में शेयर मार्केट का ट्रेंड#sharemarket #Budget2023#UnionBudget2023 #sharemarketindiahttps://t.co/NMyEdAaXjb
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 1, 2023
आज आने वाला बजट 2023 के दौरान होनेवाली घोषनाएं शेयर बाजारों के लिए निकट भविष्य की दिशा तय करेगा। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 49.49 अंक की तेज़ी के साथ 0.083% की बढ़त दिखा रहा है। इसके नतीजे में कारोबार 59,549.90 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.35 अंक यानी 0.19% की उछाल के साथ 17,682.30 पर बंद हुआ था।
बीते 7 वर्षों का जायज़ा लें तो पता चलता है कि ICICI BANK और SBI सबसे आगे हैं। केवल 2021 में SBI का शेयर 10-15% तक बढ़ोत्तरी दिखा रहा है। इस दौरान बाजार औसतन 0.9% की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 3 बजट में निफ्टी या निफ्टी बैंक में करीब 1.5% या फिर उससे भी ज्यादा की उछाल दिखाई दी है। साल 2021 के बजट के समय ज्यादातर इंडेक्स 5% तक चढ़े थे। जबकि 2022 के अलावा SBI का रिटर्न देखें तो इसने हर बार 2% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा ICICI BANK के शेयर ने 2018 के अलावा हर बार 2.5% से ज्यादा का प्रॉफिट दिया है.