स्टॉक मार्केट आज ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहा है। एग्जिट पोल के संकेत का असर शेयर बाज़ार में बखूबी देखने को मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक़ आज पूरे दिन भारतीय शेयर बाजार में ऐसी ही बढ़त बनी रहेगी।
एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त के चलते शेयर मार्केट में ये स्थिति बनी हुई है। चुनाव परिणाम आने से एक दिन पहले शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी में भी ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला।
लोकसभा चुनाव के नतीजे के परिणाम कल यानी 4 जून को आ आ रहे हैं। क्योंकि एग्जिट पोल से वर्तमान सरकार के दोबारा आने का संकेत मिल चुका है। इसे देखते हुए शेयर बाज़ार में आज पूरे दिन तेजी की उम्मीद है।
जानकार आज बाज़ार को लेकर बेहद आशावान हैं और बाजार में ज़ोरदार तेज़ी की बात कर रहे हैं। एक्ज़िट पोल का असर टेकनोलॉजी सेक्टर से लेकर डिफेंस, इंफ्रा और पीएसयू तक में देखने को मिल रहा है।
हालाँकि चुनावी चरणों के दौरान मार्केट थमा हुआ रहा। पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में कुछ हलचल देखी गई लेकिन इस पूरे चुनावी समय में मामूली उतर-चढ़ाव के साथ ज़्यादातर नीरसता का माहौल देखने को मिला।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 76 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,961.31 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ 22,530.70 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 76,009.68 जबकि निफ्टी का 52 सप्तक का हाई लेवल 23,110.80 है।