लखनऊ। नये आरटीआई का भवन भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया। इस मौक़े पर राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि इस कानून ने सभी पब्लिक अथॉर्टीज़ को जबाबदेह बनाया है। आरटीआई वर्ल्ड के बेस्ट लॉ में से एक है, जिसमें पूछे गए प्रश्नों का समय पर जबाव देना होता है।
आरटीआई भवन के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि उपराष्ट्रपति का यहाँ आना हमारे लिए ईद मिलन की तरह है। 2005 में ये कानून आया 2015 में इसके लिए नियम आये। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा की 2014 में जब मैं यहाँ राज्यपाल बनकर आया तो मुझे एक पत्र आया आरटीआई फॉर्म पर की आपकी उम्र 82 है, सही है। आपको कैंसर था, कैसे ठीक हुआ। राम नाइक ने आरटीआई कानून को वरदान बताया। साथ ही ये भी कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि इस कानून ने सभी पब्लिक अथॉर्टीज़ को जबाबदेह बनाया है। आरटीआई वर्ल्ड के बेस्ट लॉ में से एक है, जिसमें पूछे गए प्रश्नों को समय पर जबाव देना होता है।