एसएस राजामौली की आरआरआर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को मास्टरपीस बताया क्यूंकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो में फिम भारी भीड़ जमा करने में सफल रही। एडवासं बुकिंग में भी इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया।
एसएस राजामौली की आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में बंपर कमाई की है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 करोड़ रुपये से अधिक है। उम्मीद की जा रही है कि महामारी के बाद यह अब तक कि सबसे सफल फिल्म साबित होगी।
#RRRMovieReview: राजामौली की ‘आरआरआर' का बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू? यूजर्स बोले- मास्टरपीस#RRRReview #SSRajamouli #RamCharanhttps://t.co/IOmxfSWQh6
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) March 25, 2022
फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ है। ऐसे में कमाई के लिहाज से भी यह बहुत जरूरी है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आए। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले तीन दिनों में 59 करोड़ से अधिक की एडवांस बुकिंग की है। इसमें सिर्फ तेलुगू वर्जन से 49 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। हिंदी वर्जन से 7-8 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग होने का दावा किया जा रहा है।
राजामौली के डायरेक्शन की जमकर तारीफ हो रही है। दर्शक इसे मास्टरपीस के साथ सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे है। अजय देवगन और आलिया भट्ट को भी भरपूर सराहना मिली है।