ग़ुलाम नबी आज़ाद और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिवों और प्रभारियों की नई लिस्ट जारी की गई है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ ग़ुलाम नबी आज़ाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है.
ख़ास बात ये भी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के संगठनात्मक और कामकाज से जुड़े मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति का गठन किया है.
इसके अलावा सोनिया गांधी ने एआईसीसी सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी का भी पुनर्गठन कर दिया है. ग़ुलाम नबी आज़ाद से महासचिव का पद छीन लिया गया है. वो हरियाणा राज्य के प्रभारी थे. उनकी जगह अब विवेक बंसल ने ले ली है.