उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) के साथ ही मैदानी इलाकों में हुई बारिश से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड में हिमपात के साथ-साथ ठंडी हवाओं से पूरे राज्य में शीतलहर चल रही है। वहीं हिमाचल की राजधानी शिमला में बुधवार सुबह मौसम की पहली बर्फबारी हुई।
इसके अलावा नई दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी के चलते लोगों को प्रदूषण से मामूली राहत ही मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में बादल छाए रहने और धुंध के चलते दो दिन तक अभी प्रदूषण स्तर में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी।
बुधवार को शिमल और मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई जिसने पर्यटकों और स्थानीय होटल कारोबारियों के चेहरे पर चमक ला दी। उत्तराखंड के मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि केदानाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर एक फुट बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि चकराता और मसूरी के निकट धनोल्टी में भी बर्फबारी हुई है।
वहीं, शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला जिले में स्थित एक अन्य पर्यटक स्थल कुफरी में 7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि चंबा जिले के डलहौजी पर्यटक स्थल में 1.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि किन्नौर में कालपा और लाहौल-स्पीति जिले में केलांग में क्रमश: 6 सेंटीमीटर और 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।