ढाका 28 जून : बंगलादेश की राजधानी ढाका के मोघबाजार में रविवार शाम एक विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये।
मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है और विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट वायरलेस गेट इलाके में अरोंग के एक शोरूम के सामने करीब साढ़े सात बजे हुआ।
दमकल विभाग के अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि यह किसी कार का सिलिंडर विस्फोट था या किसी इमारत का एयरकंडीशनर विस्फोट। घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से छह शव बरामद किए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि घटना में एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी। अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के प्रभारी (मीडिया प्रकोष्ठ) मोहम्मद शाहजहां शिकदर ने यूनीवार्ता को बताया कि दमकल की 13 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।