दिल्ली दंगों में दिल्ली पुलिस ने अपनी सप्लीमेंट्री यानी पूरक चार्जशीट में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद और डॉक्युमेंट्री फ़िल्मकार राहुल रॉय को सह-षड्यंत्रकारियों में शामिल किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की इस रिपोर्ट पर सीताराम येचुरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा- ज़हरीले भाषणों का वीडियो है, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
उन्होंने लिखा “हमारा संविधान हमें न सिर्फ़ सीएए जैसे हर प्रकार के भेदभाव वाले क़ानून के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार देता है बल्कि यह हमारी ज़िम्मेदारी भी है. हम विपक्ष का काम जारी रखेंगे. बीजेपी अपनी हरकतों से बाज आए.”
(Source:BBC)