लखनऊ। यूपी में अब अखिलेश यादव की जगह शिवपाल यादव को पार्टी की कमान सौंप दी गई है। शिवपाल समाजवादी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले वह प्रदेश में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। shivpal yadav
सितम्बर के अंतिम सप्ताह में समाजवादी पार्टी का विकास रथ निकलना है, जिसपर खुद अखिलेश यादव सवार होकर गांव-गांव और कस्बों तक जायेंगे। ऐसे में काफी पहले तय किया गया था कि सीएम अखिलेश यादव को पार्टी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाएगा। अब वह पार्टी का फेस बनेंगे और मतदाताओं को सपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील करेंगे।
दूसरी तरफ़ मुलायम सिंह यादव के इस नये फैसले को सियासत के जानकार यह भी कह रहे हैं कि मुलायम ने शिवपाल यादव को मैनेज करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मंगलवार की सुबह ही शिवपाल के खास अफसर दीपक सिंघल को सीएम अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव के पद से हटा दिया था। ऐसे में नाराज शिवपाल यादव को मुलायम ने मैनेज करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बिठाया है। वहीं सोमवार को दो मंत्रीयों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता सीएम अखिलेश ने दिखाया था। जिसमें खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त किया गया था। सपा सूत्रों की मानें तो सीएम जहां राजकिशोर के खिलाफ बढ़ती शिकायतों से परेशान थे, वहीं, गायत्री प्रसाद प्रजापति को हटाने के लिए मुलायम ने खुद हुक्म सुनाया था। shivpal yadav