लखनऊ/देवबंद। समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के परिवार में जारी घमासान के बीच गुरुवार को शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है और नेताजी जो भी जिम्मेदारी देंगे वे उसे निभाएंगे। देवबंद में एक कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और परिवार एक है। shivpal yadav
देवबंद के इस कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं जितना प्रदेश में घूमा हूं, उतना तो मुख्यमंत्री जी भी नहीं घूमे हैं. मैंने सरकारी हेलीकॉफ्टर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है। शिवपाल ने बताया कि वे सेकुलर फ्रंट के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि कल उन्होंने दिल्ली में रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह से मुलाकात कर इस दिशा में कदम बढ़ाया था। जहां उन्होंने कहा था कि सामप्रदायिक शक्तियों से लड़ने के लिये समान विचारधारा के लोगों को साथ लाया जाएगा। shivpal yadav
अपनी पार्टी की सरकार पर शिवपाल ने कहा कि कई लोग हमारी सरकार में भी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। मैं सबको साथ लाने की कोशिश कर रहा हूं और नेताजी जो भी जिम्मेदारी देंगे वे उसे निभाएंगे। वे बोले कि परिवार तभी अच्छा है जब सब एकजुट हों। उन्होंने डैमेज कंट्रोल करने की भी कोशिश की और कहा कि समाजवादी पार्टी एक है और अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तब भी वे नेताजी के कहे अनुसार अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
भतीजे अखिलेश के साथ तनाव सतह पर आने और अखिलेश कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद शिवपाल यादव की ये अहम प्रतिक्रिया समाने आई है। इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि वे प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हें सीएम से कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ शिवपाल ने ये भी कहा था कि अखिलेश को लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।