लखनऊ। शिया समुदाय ने पूरे हिन्दोस्तान में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ईद-उल-फितर की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग आसिफी मस्जिद पहुंचे और ईद की नमाज़ अदा की। पटना, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और भोपाल में भी शिया समुदाय ने ईद के मौके पर नमाज़ पढ़कर मुल्क के अमन, शांति और विकास के लिये दुआ की।
सेंवई ने घोली मिठास
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबाकरबाद दी। बड़ों ने बच्चों को ईदी भी दी। ईदी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान चौक और आसपास के इलाकों में रौनक देखते ही बन रही थी। पुराने लखनऊ की गलियों में बच्चे दौड़-दौड़ कर लोगों को ईद की बधाई दे रहे थे। घरों में सेंवई, दही बड़ा और नमकीन समेत कई पकवान बनाए गए। घर आए मेहमानों को इन्हें परोसा गया और ईद की मुबारकबाद दी गई।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबाकरबाद दी। बड़ों ने बच्चों को ईदी भी दी। ईदी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान चौक और आसपास के इलाकों में रौनक देखते ही बन रही थी। पुराने लखनऊ की गलियों में बच्चे दौड़-दौड़ कर लोगों को ईद की बधाई दे रहे थे। घरों में सेंवई, दही बड़ा और नमकीन समेत कई पकवान बनाए गए। घर आए मेहमानों को इन्हें परोसा गया और ईद की मुबारकबाद दी गई।