बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान काफी अरसे से परदे से दूर है मगर सभी जानते है कि जल्दी ही उनके दीदार फिल्म पठान में होंगे। शाहरुख़ की लेटेस्ट फोटो इस समय इंटरनेट पर धमाका कर रही हैं।
#ShahRukhKhan from #Pathaan spain schedule. Epic is the word. pic.twitter.com/DShtiIuFsq
— Box Office (@Box_Office_BO) March 15, 2022
शाहरुख़ इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिज़ी रहे हैं। इस फिल्म के सेट से उनकी फोटोज वायरल हो रही है। फोटो में शाहरुख बेहद फिट अंदाज में नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CbJqwSitIUH/
पठान के गेटअप के लिए शाहरुख में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला। इस गेटअप को देखकर हर कोई दंग है। शाहरुख समेत दीपिका पादुकोण और अन्य कलाकारों की तस्वीरें भी भी इंटरनेट पर लीक हुई है।