देश में नागरिकता संशोधन कानून पारीत होने से पहले इस कानून का पूरे देश में विरोध हो रही है। लोग इस कानून को संविधान की हत्या बता रहे हैं। वहीं इस कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, इसे लेकर बॉलीवुड सितारे भी अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसके पक्ष में बयान दे रहे हैं।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास ने भी इस कानून के लेकर अपनी राय रखी है।
दरअसल, नंदिता दास हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचीं थीं। यहां इन्होंने नागरिकता कानून और शाहीन बाग पर बयान दिया। नंदिता ने कहा कि यह ऐसा कानून है जिसके जरिये आपसे भारतीय होने का सबूत मांगा जा रहा है।
Actor Nandita Das in Jaipur: Har jagah ab Shaheen bagh ban rahe hain kyunki itne saare log ab sadak par aa gaye hain. Har ek naagrik, ek insaan ke hisaab se, hum sabko iske khilaaf bolna chahiye. Iss desh ki jo values, buniyaad hai use sambhalkar rakhna chahiye https://t.co/V6c6wvdpYP
— ANI (@ANI) January 23, 2020
उन्होंने कहा कि, हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं, क्योंकि इतने सारे लोग अब सड़क पर आ रहे हैं। हर एक नागरिक एक इंसान के हिसाब से हम सबको इसके खिलाफ बोलना चाहिये। इस देश की जो वैल्यू हैं, बुनियाद है, उसे संभालकर रखना चाहिये।
नंदिता ने बताया कि जो लोग यहां 4 पीढि़यों से रहते आ रहे हैं, आप उन्हें कह रहे हैं कि यह देश आपका नहीं है। यह बहुत परेशान करने वाली बात है।
ANI
✔
@ANI
Actor Nandita Das on #CAA, in Jaipur: People who have been here from four generations, you are telling them that this is not your country, this is very upsetting. I believe everyone should speak over it. In fact, people are speaking and there are spontaneous protests all over.
View image on Twitter
4,410
5:25 PM – Jan 23, 2020
Twitter Ads info and privacy
3,471 people are talking about this
मैं मानती हूं कि हर किसी को इस मामले में बोलना चाहिये। असल में, लोग इस पर बोल भी रहे हैं और सहज रूप से हर जगह विरोध भी जता रहे हैं।
सीएए और एनआरसी बिखराव वाला कानून है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है।बता दें इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस कानून को लेकर आपत्ति जताई है।